सीएम नीतीश आज सुबह 11 बजे और शाम को 4 बजे कुल 9 जिले के लोगों को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे. इस दौरान वे 24 विधानसभा क्षेत्र के आवाम से संपर्क साधेंगे.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार महामसर में उतर चुके हैं. सीएम आज सुबह के 11 बजे पांच जिलों के 11 सीटों पर लोगों से वर्चुअल माध्यम से संपर्क साधेंगे. वहीं, शाम को मुख्यमंत्री चार जिले के 13 सीटों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. बता दें कि बीते दिन सीएम ने 11 विधानसभा सीट के लिए आवाम को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया था.
11 बजे इस विधानसभा सीटों के लिए होगी डिजिटल रैली:-
मोकामा
मसौढ़ी
पालीगंज
कुर्था
जहानाबाद
घोसी
संदेश
अगिआंव
जगदीशपुर
डुमरांव
राजपुर
शाम 4 बजे इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे सीएम नीतीश:-
चेनारी
सासाराम
करगहर
दिनारा
नोखा
ओबारा
नवीनगर
रफीगंज
शेरघाटी
बेलागंज
अतरी
झाझा
टेकारी
जदयू लाइव डॉट कॉम पर होगा प्रसारण
सीएम की वर्चुअल रैली जदयू के डिजिटल प्लेटफार्म 'जदयू लाइव डॉट कॉम' और सीएम नीतीश और जदयू के फेसबुक पेज पर लाइव देखी जा सकेगी. बता दें कि 14 अक्टूबर से मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर माध्यम से चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे.